रुद्रपुर, सितम्बर 18 -- किच्छा, संवाददाता। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की अगुवाई में तुर्कागौरी के ग्रामीणों ने गुरुवार को एसडीएम गौरव पांडे को ज्ञापन देकर गांव की भूमि की श्रेणी में बदलाव की मांग की है। ग्राम प्रधान नंदलाल यादव ने बताया कि ग्रामसभा में लगभग 60 वर्षों से 200 से अधिक परिवार सामूहिक आबादी में निवासरत हैं। गांव में सभी लोगों के पक्के मकान हैं। इनमें अधिकांश को इंदिरा आवास का लाभ मिला है। साथ ही गांव में एक प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाईस्कूल, दो आंगनबाड़ी केंद्र, एक प्राथमिक उप-स्वास्थ्य केंद्र, एक पशु चिकित्सा केंद्र, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की पाइपलाइन और टंकी तथा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान जैसी सुविधाएं वर्षों से उपलब्ध हैं। गांव की अधिकांश सड़कें भी पक्की सीसी रोड हैं, जो ग्राम पंचायत एवं रा...