मुजफ्फरपुर, अप्रैल 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आगामी 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) में जिले के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्वेता कुमारी सिंह के निर्देशानुसार डालसा की सचिव जयश्री कुमारी ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर ग्राम कचहरी में लंबित सुलहनीय वादों को चिन्हित करने, पक्षकारों को नोटिस तामिला कराने और पक्षकारों को सुलह करने के संबंध में निर्देश दिये। साथ ही उन्हें अपने अपने स्तर से लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करने को कहा गया। न्यायिक पदाधिकारियों के साथ भी की बैठक : एडीआर भवन में ही न्यायिक पदाधिकारियों के साथ दूसरी बैठक हुई। इसमें मुख्य न्यायिक ...