भोपाल, जुलाई 31 -- भोपाल से भाजपा की सांसद रह चुकीं साध्वी प्रज्ञा मालेगांव विस्फोट मामले में बरी हो गई हैं। अपने बयानों को लेकर भी चर्चाओं में रहने वाली प्रज्ञा को स्तन कैंसर भी था, जिसे उन्होंने मात देते हुए बड़ा दावा किया था। साध्वी प्रज्ञा ने इस असाध्य रोग पर जीत दर्ज करते हुए कहा था कि उनका स्तन कैंसर गौ मूत्र से ठीक हुआ है। इस बयान की विज्ञान से लेकर राजनीतिक जगत में जोरों-शोरों से चर्चाएं हुई थीं। जानिए डॉक्टर ने इसे लेकर क्या बात कही थी।मालेगांव धमाके के दौरान डिटेक्ट हुआ कैंसर सबसे पहले आपको साध्वी प्रज्ञा के कैंसर के बारे में बताते हैं। साध्वी प्रज्ञा को साल 2008 में स्तन कैंसर डिटेक्ट हुआ था। इसी समय मालेगांव में बम धमाका भी हुआ था, जिसके आरोप में वह करीब नौ साल जेल में रही थीं। स्तन कैंसर का इलाज लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आ...