देहरादून, मई 30 -- क्लेमनटाउन स्थित इंजीनियर रेजिमेंट और कैंट बोर्ड की ओर से गोल्डन की झील के लिए सफाई और पुनर्स्थापना परियोजना शुरू की गई है। इस परियोजना का उद्देश्य झील के पारिस्थितिकी तंत्र को पुनर्जीवित करना और सौंदर्यकरण करना है। जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि सफाई अभियान के बाद झील के जल की गुणवता का सुधार करना और प्रदूषण को कम करना है, मानव गतिविधियों के चलते झील का जो प्राकृतिक वातावरण नष्ट हुआ है, उसे बहाल करना है। यह अभियान झील के पारिस्थितिकी तंत्र के नाजुक संतुलन को बहाल करने और पौधों और जानवरों की विविध प्रजातियों के लिए लाभकारी होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...