नैनीताल, फरवरी 12 -- नैनीताल, संवाददाता। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे बुधवार को नैनीताल पहुंचे और कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की। नैनीताल क्लब में परिषद की जिला कार्यकारिणी एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गोल्डन कार्ड योजना में हो रही विसंगतियों के समाधान के लिए जल्द कार्यवाही होने की उम्मीद है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 22 फरवरी को देहरादून में परिषद का अधिवेशन ऐतिहासिक होगा। इसमें मुख्यमंत्री कर्मचारियों से जुड़ी मांगों पर सकारात्मक घोषणा कर सकते हैं। परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली ने बताया कि अधिवेशन को सफल बनाने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई है। जनपदीय संरक्षक बहादुर सिंह बिष्ट ने कहा कि परिषद हमेशा कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए अग्...