नई दिल्ली, जुलाई 10 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी प्रवासियों व घुसपैठियों के खिलाफ प्रशासन ने लगातार अभियान छेड़ रखा है और बीते कई महीनों से वह ऐसे घुसपैठियों की धरपकड़ कर उन्हें वापस उनके देश भेज रही है। वहीं अब इसी मुद्दे को लेकर दिल्ली के सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी और पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी TMC (तृणमूल कांग्रेस) के बीच जुबानी घमासान छिड़ गया है। इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब टीएमसी ने दिल्ली के वसंत कुंज में हो रही कार्रवाई को लेकर एक बंगाली अखबार की कटिंग शेयर की, और इसके साथ ही बांग्लादेशियों का नाम लेकर भाजपा पर बंगाली नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया। तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ बंगाली होने की वजह से दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में रह रहे लगभग ...