भागलपुर, जुलाई 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता किलकारी बिहार बाल भवन, कंपनीबाग परिसर में आयोजित सात दिवसीय बाल रंग यात्रा के तहत शनिवार को कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर किलकारी बिहार बाल भवन के नाट्य विधा के बच्चों द्वारा नाटक 'गोपी गवईया बाघा बजईया की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। बच्चों की प्रस्तुति पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। नाटक की संगीत परिकल्पना एवं निर्देशन पटना के युवा रंगकर्मी अभिषेक राज ने किया है। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रसिद्ध रंगकर्मी, रंग विचारक रतन थियम को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज, सहायक कार्यक्रम राज्य मुख्यालय पटना किलकारी के आरपी सुधीर कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रश्मि आनंद, कमिश्नरी रिसोर्स पर्सन जितेंद्र कुमार झा और शहर के युवा रंगकर्मी डॉ. कुमार चैतन्य...