वाराणसी, जनवरी 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रसंत स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती पर अर्दली बाजार (एलटी ट्रेनिंग कॉलेज) स्थित प्रवास स्थल गोपाल लाल विला में विवेकानंद प्रवास स्थल संरक्षण समिति की ओर से संगोष्ठी, भजन गायन एवं कंबल वितरण किया गया। मुख्य अतिथि एलटी कॉलेज के प्राचार्य अखिलेश पांडेय और विशिष्ट अतिथि सेंट्रल बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेम प्रकाश गौतम एवं जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेन्द्र सिंह थे। सभी अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। संयोजन विनोद पांडेय 'भैयाजी' और संचालन मनोज दुबे ने किया। अध्यक्षता करते हुए रामकृष्ण मिशन से पधारे संत ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं और उनके बताए रास्ते पर चलकर ही सशक्त भारत का निर्माण ...