फतेहपुर, दिसम्बर 16 -- फतेहपुर। शहर में अभिलेखों में हेरफेर कर भवन निर्माण की शिकायतों का सिलसिला नहीं थम रहा है। अब डीएम आवास के पास गेंदघर के नाम पर दर्ज जमीन पर हेरफेर कर भवन निर्माण कराने की मामला प्रकाश में आया है। लोगों की शिकायत पर ईओ नगर पालिका ने एसडीएम सदर से उक्त गेंदघर के नाम पर दर्ज जमीन की पैमाइश कराने के लिए लिखापढ़ी की है। ईओ रविन्द्र सिंह ने बताया कि कुछ लोगों ने डीएम के आवास के पास ग्राम शादीपुर परगना व तहसील फतेहपुर की गाटा संख्या 60 में गेंदघर के नाम पर 0.3970 हेक्टयर (करीब डेढ़ बीघा) पर दर्ज है। जहां लोगों द्वारा अवैध निर्माण कराने की शिकायत की है। तर्क है कि अंग्रेजी हुकूमत के दौरान इंग्लिस अधिकारी व खिलाड़ी डीएम आवास के पीछे मैदान में खेलते थे। उसी से सटी जमीन पर खिलाड़ियों के ठहरने के लिए गेंदघर के नाम पर सुरक्षित ...