नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा की ओर से न्यायपालिका और देश के चीफ जस्टिस पर दिए गए बयान से पार्टी ने दूरी बना ली है। बीजेपी चीफ जेपी नड्डा की ओर से शनिवार रात एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी दी गई। उन्होंने लिखा, 'भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा का न्यायपालिका व देश के चीफ जस्टिस पर दिए गए बयान से भारतीय जनता पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। यह इनका व्यक्तिगत बयान है, लेकिन भाजपा ऐसे बयानों से न तो कोई इत्तेफाक रखती है और न ही कभी भी ऐसे बयानों का समर्थन करती है। भाजपा इन बयान को सिरे से खारिज करती है।' जेपी नड्डा ने आगे कहा, 'भारतीय जनता पार्टी ने सदैव ही न्यायपालिका का सम्मान किया है। उनके आदेशों और सुझावों को सहर्ष स्वीकार किया है क्योंकि एक पार्टी के नाते हमारा मानना है कि सर्वोच्च न्यायालय सहि...