नई दिल्ली, जून 12 -- ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक ऐसी वेब सीरीज ने तहलका मचा दिया है, जिसने साबित कर दिया कि अच्छी कहानी के आगे एक्शन और थ्रिलर की भी दाल नहीं गलती। सिनेमा जगत के दिग्गज निर्देशक सूरज बड़जात्या के ओटीटी डेब्यू ने उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है, जो कहते थे कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर केवल बोल्डनेस और एक्शन चलता है। वेब सीरीज का नाम हम बात कर रहे हैं वेब सीरीज 'बड़ा नाम करेंगे' की। 7 फरवरी 2025 को सोनीलिव पर रिलीज हुई इस फैमिली ड्रामा ने आईएमडीबी पर 8.7/10 की शानदार रेटिंग हासिल की है। इस नौ एपिसोड की सीरीज में रिशभ (रितिक घनशानी) और सुरभि (आयशा कदुस्कर) की प्रेम कहानी दिखाई है। कहानी दो टाइमलाइन में चलती है - एक 2020 के लॉकडाउन के दौरान मुंबई में, और दूसरी वर्तमान में मध्य प्रदेश के रतलाम और उज्जैन में।"हमने सुना था कि ओटीटी प...