नई दिल्ली, अगस्त 7 -- इस क्या आपको भी लगता है कि किचन में बजते मोटर के शोर, रसोई के बर्तन खटकने और घर की दीवारों से टकराती बहसें बस रोज़मर्रा की उलझनों का हिस्सा हैं? कभी गौर किया है कि इन्हीं छोटे-छोटे झगड़ों, तंज और तकरारों में कितनी गहरी मोहब्बत और समझदारी छिपी होती है? कुछ ऐसा ही दिल को छू लेने वाला अनुभव लेकर आई है एक सीरीज जो इस वक्त ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है। सीरीज का नाम इस सीरीज का नाम 'बकैती' है। जी5 की इस सीरीज में गाजियाबाद के एक ठेठ मोहल्ले में बसे कटारिया परिवार की कहानी दिखाई गई है। सीरीज के सात एपिसोड्स में मां-बाप, बहन और भाई के बीच रोज होने वाली हल्की-फुल्की बहसें, नोकझोंक और मोहब्बत इतनी असल लगती हैं कि कभी-कभी लगता है जैसे कैमरा आपके ही घर में लगा हो। जो दर्शक मिडल क्लास परिवारों की हकीकत से वाकिफ हैं, उन्हें ये शो हर ...