काराकास, दिसम्बर 2 -- वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सख्त अल्टीमेटम का जोरदार जवाब देते हुए कहा है कि उनका देश गुलामों वाली शांति स्वीकार नहीं करेगा। सोमवार को राजधानी काराकास में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए निकोलस मादुरो ने ट्रंप की धमकियों को औपनिवेशिक आक्रमण करार दिया और जोर देकर कहा- हम शांति चाहते हैं, लेकिन संप्रभुता, समानता और स्वतंत्रता के साथ! न गुलामों वालों शांति, न उपनिवेश की शांति! इस बयान से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है, जहां अमेरिका ने वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र को 'पूरी तरह बंद' घोषित कर दिया है और करीब 15,000 सैनिकों व 11 युद्धपोतों को कैरेबियन क्षेत्र में तैनात किया है।फोन कॉल में ट्रंप का अल्टीमेटम सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को ब्राजील, कतर और तुर्की की मध्यस्...