अल्मोड़ा, सितम्बर 6 -- पूर्व सैनिक लीग और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की शनिवार को बैठक हुई। इसमें विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही योजनाओं की भी जानकारी दी गई। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक में सदस्यों से क्वारब के समाधान, गुलदार, बंदरों व लावारिस कुत्तों की दहशत से निजात दिलाने, खराब रास्तों के सुधारीकरण की मांग की। यहां केशव दत्त पांडेय, त्रिलोक सिंह, आनंद सिंह गैड़ा, महेंद्र सिंह, रवि कमल, पीजी गोस्वामी, प्रकाश बोरा, सुरेश सिंह असवाल, दिवान सिंह नेगी, रघुवर सिंह सांगा आदि रहे। वहीं, पूर्व सैनिक लीग की बैठक में 28 सितम्बर को रानीखेत के सोमनाथ मैदान में होने वाली पूर्व सैनिकों की रैली पर चर्चा की गई। साथ ही ईसीएसएच के प्रभारी अधिकारी अवकाश प्राप्त कर्नल मनीष खन्ना, विशिष्ट अधिकारी अवकाश प्राप्त मेजर हिमांशु उप...