अल्मोड़ा, जून 23 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। नगर निगम के पार्षदों ने सोमवार को डीएफओ से मुलाकात की। गुलदार, बंदरों और जंगली सुंअरों के आतंक की समस्या पर नाराजगी जताई। ज्ञापन सौंप जल्द समस्याओं के निदान की मांग की। पार्षदों ने कहा कि बंदरों के आतंक के कारण लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं पर हमलों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जंगल से सटे क्षेत्रों में गुलदार की चहलकदमी बढ़ने से दहशत व्याप्त है। कई बार घरों के पास तक गुलदार देखे गए हैं। जंगली सूअर खेतों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे किसानों की आजीविका पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने डीएफओ से गुलदार, बंदरों और जंगली सुंअरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। यहां मधु बिष्ट, वैभव पांडे, इन्तेखाब कुरैशी, वंदना वर्मा, कुलदीप सिंह मेर, जानकी पांडे, भूपेंद्र जोशी, ...