गौरव चौधरी, दिसम्बर 2 -- देश की जांच एजेंसियों को चकमा देने के लिए संगठित अपराध की दुनिया अब हाईटेक हो गई है। हाल ही में विदेश से डिपोर्ट कर लाए गए गैंगस्टर से हुई पूछताछ में खुलासा हुआ कि विदेशों में बैठे गैंगस्टर अपने गुर्गों को साइबर ठगी के लिए प्रशिक्षण दिलवा रहे हैं। जांच एजेंसियों के मुताबिक गैंगस्टर अब अपने गुर्गों पर पैसे खर्च कर उन्हें विदेश में साइबर प्रशिक्षण दिलवा रहे हैं। इन कोर्स में उन्हें डिजिटल फुटप्रिंट्स को मिटाने, वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) के जरिए अपनी असली लोकेशन छुपाने, प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल करने और डार्क वेब पर सुरक्षित रूप से संवाद स्थापित करने की ट्रेनिंग दी जाती है। यह रणनीति संगठित अपराध के स्वरूप में आए बड़े बदलाव को दर्शाती है। अब अपराध की योजना और नियंत्रण विदेशी धरती से होता है, जबकि उसे अंजाम द...