पूर्णिया, फरवरी 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अनुसूचित जाति- जनजाति बुद्ध विचार मंच के बैनर तले संत शिरोमणि संत रविदास की जयंती समारोह बुधवार को मनाई गई। जिलाध्यक्ष हरिलाल पासवान के निवास स्थान सह कार्यालय निशिगंज लाईन बाजार में कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव ने की। आयोजक हरिलाल पासवान ने मंच संचालन का कार्य किया। सर्व प्रथम संत शिरोमणि सतगुरु रविदास के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम किया गया। तत्पश्चात वक्ताओं के द्वारा उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सभी वक्ताओं ने कहा कि आज गुरु रविदास के विचार बहुजन समुदाय ही नहीं सम्पूर्ण मानवजाति के लिए प्रासंगिक हो गया है। हमें इनके विचारों को हरेक गांव के मुहल्ले -मुहल्ले तक पहुंचाना आवश्यक हो गया है। मौके पर शशिभूषण कुमार उर्फ विक...