तिरुवनंतपुरम, जुलाई 11 -- ब्रिटिश रॉयल नेवी का अत्याधुनिक F-35B फाइटर जेट पिछले एक महीने से भारत के केरल राज्य में तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तकनीकी खराबी के कारण फंसा हुआ है। हालांकि अब यह जेट जल्द ही अपने घर यूनाइटेड किंगडम के लिए उड़ान भर सकता है। इस जेट की अनपेक्षित रुकावट ने सोशल मीडिया पर मीम्स और मजेदार टिप्पणियों की बाढ़ ला दी।क्या है पूरा मामला? ब्रिटिश रॉयल नेवी का F-35B फाइटर जेट HMS प्रिंस ऑफ वेल्स विमानवाहक पोत से अरब सागर में नियमित उड़ान पर था। 14 जून को यह फाइटर जेट खराब मौसम और कम ईंधन के कारण तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करने के लिए मजबूर हुआ। लैंडिंग के बाद, प्री-डिपार्चर चेक के दौरान हाइड्रोलिक सिस्टम में गंभीर खराबी का पता चला, जिसके कारण जेट को उड़ान भरने से रोका गया। इस जेट की कीमत लगभग...