अल्मोड़ा, नवम्बर 12 -- अल्मोड़ा, वरिष्ठ संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में समग्र शिक्षा अभियान के तहत शासकीय एवं पीएम श्री विद्यालयों का सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षण में विद्यालय प्रबंधन समिति और प्रबंधन विकास समिति सदस्यों ने हिस्सा लिया। बुधवार को प्रशिक्षण का शुभारंभ डीईओ माध्यमिक चन्दन सिंह बिष्ट ने किया। कहा कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए समग्र शिक्षा अभियान, शिक्षा अधिकार अधिनियम, बाल संरक्षण अधिकार, समावेशी शिक्षा एसएमसी व एसएमसीडीसी के गठन, क्रियान्वयन आदि महत्वपूर्ण हैं। ललित मोहन पांडे ने सामुदायिक सहभागिता को जरूरी बताया। डॉ हेम चन्द्र जोशी ने गुणवत्ता शिक्षा में सामुदायिक सहभागिता का महत्व बताया। संचालन रमेश सिंह रावत के अलावा यहां डॉ. नीलेश कुमार उपाध्याय, नीरज जोशी, हरवंश सिंह बिष्ट, डॉ सतीश ...