अल्मोड़ा, जून 3 -- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की मंगलवार को समीक्षा बैठक हुई। इसमें डीएम की ओर से सभी कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए। डीएम ने गुणवत्ता का ध्यान रखकर निर्माण की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। मंगलवार को हुई बैठक में डीएम आलोक कुमार पांडे ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत चल रहे निर्माण कार्यों बिजोरिया स्वास्थ्य उपकेंद्र में पब्लिक हेल्थ यूनिट के निर्माण, जिला अस्पताल में डिस्ट्रिक्ट आईपीएचएल लैब के निर्माण, लमगड़ा में डॉक्टरों के लिए ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण, मेडिकल कॉलेज में 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई। कहा कि एनएचएम का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना है। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्...