नई दिल्ली, जून 6 -- 'गुड बैड अग्ली' फेम और मलयालम एक्टर शाइन टॉम चाको के फैंस के लिए एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही हैं। शाइन और उनका पूरा परिवार शुक्रवार को तमिलनाडु के धर्मपुरी के पास एक कार दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में एक्टर के पिता सिबी चाको की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि शाइन टॉम और उनके भाई को धर्मपुरी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस खबर को सुनकर हर कोई सदमे में है।लॉरी में टक्कर की वजह से हुई दुर्घटना मनोरमा की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना के समय शाइन टॉम चाको अपने पूरे परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। अभिनेता के साथ उनकी मां, भाई और ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट के अनुसार, 'यह दुर्घटना तमिलनाडु के धरमपुरी के नजदीक पलाकोट्टई के पास सुबह 7 बजे के आसपास हुई...