नई दिल्ली, अगस्त 2 -- Parineeti Chopra Pregnancy: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो पर इस हफ्ते राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा बतौर मेहमान नजर आए। बातचीत के दौरान ढेर सारी मस्ती हुई और बातों-बातों में परिणीति-राघव ने फैमिली प्लानिंग को लेकर भी हिंट दे दिया। बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने बताया कि कैसे उनकी मां कॉमेडियन की शादी के बाद सीधे 'ग्रांडकिड्स मोड' में आ गई थीं और शादी के बाद उन्होंने कपिल शर्मा और गिन्नी चैत्रथ को जल्दी बच्चा प्लान करने की सलाह दे डाली थी।प्रेग्नेंसी को लेकर राघव ने दिया बयान कपिल शर्मा ने बताया कि उनकी मां ने कहा था कि या तो जल्दी फैमिली प्लानिंग करें वरना प्रेशर कुकर जैसे दबाव के लिए तैयार रहें। बातचीत के दौरान राघव चड्ढा ने अचानक धमाका करते हुए कहा, "देंगे आपको देंगे... गुड न्यूज जल्दी देंगे।" राघव चड्ढा के बयान के बा...