अहमदाबाद, जुलाई 12 -- 12 जून को अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा हुआ। इस हादसे की चीखें यूरोप से लेकर भारत तक सुनाई दीं और आंसू हिंद महासागर से लेकर नॉर्थ अटलांटिक महासागर तक गिरे। इस हादसे के बाद पीड़ित परिजनों से लेकर भारत और दुनिया की निगाहें जांच रिपोर्ट पर लगी हुई थीं। अब सबकी जिज्ञासा शांत हो गई है। अहमदाबाद विमान हादसे की रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि फ्यूल स्विच बंद होने के बाद दोनों इंजन बंद हो गए, फिर एक इंजन चालू हो गया था, इसके बावजूद प्लेन क्रैश हो गया। आइए जानते हैं प्लेन क्रैश की वजह।एक इंजन चालू हो गया, लेकिन... 12 जून की दोपहर विमान में बैठे लोगों ने इस उम्मीद में उड़ान भरी कि कुछ घंटों के बाद वो लंदन पहुंच जाएंगे, लेकिन नीयति को कुछ और ही मंजूर था। प्लेन टेक ऑफ करने के कुछ सेकंड के बदा ही क्रैश हो गय...