आजमगढ़, दिसम्बर 4 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में भी 'मौत की सिरप' (कोडीनयुक्त सिरप) का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था। गाजीपुर-भदोही की दो बोगस (फर्जी) फर्मों ने रैदोपुर स्थित दो प्रतिष्ठानों से सिरप खरीदे। मामले की जांच-पड़ताल शुरू होते ही फर्म संचालक फरार हो गए। उनकी तलाश में पुलिस जुट गई है। उधर, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग दोनों फर्मों का लाइसेंस निलंबित करने में जुट गया है। कप सिरप के क्रय-विक्रय में गोलमाल पर ड्रग इंस्पेक्टर सीमा वर्मा ने बुधवार को जेठारी नरवें (मार्टीनगंज) निवासी बीपेंद्र सिंह के खिलाफ दीदारगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बनगांव (मार्टीनगंज) में वर्ष 2023 में उसे एएस फार्मा नाम से दवाओं की थोक खरीद-बिक्री का लाइसेंस मिला। इस दरम्यान उसने आजमगढ़ की दो, बस्ती की तीन और जौनपुर की एक फर्म से कोडीनयुक्त...