नई दिल्ली, फरवरी 15 -- बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर अपने फैन्सी सनग्लासेज और अतरंगी आउटफिट की वजह से कई बार चर्चा का विषय बन जाते हैं। सोशल मीडिया पर फिर एक बार करण जौहर का एक वीडियो वायरल है। वीडियो में करण जौहर काफी अतरंगी आउटफिट में नजर आ रहे हैं और उन्हें इसके लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। कोई करण जौहर को भिखारी बता रहा है तो किसी ने उन्हें इतना पैसा होने के बावजूद इस तरह के कपड़े नहीं खीरदरने की सालह दी है। यह वीडियो एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड किया गया है जिसे अलग-अलग पापाराजी अकाउंट से पोस्ट किया गया।"गांव में छोड़ दो तो लोग आटा देने लगेंगे" एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, "इससे तो भिखारी अच्छा दिखता है।" एक शख्स ने लिखा, "अगर गांव में छोड़ दो तो लोग कटोरी भर के आटा देने लगेंगे।" एक फॉलोअर ने कमेंट किया...