भागलपुर, दिसम्बर 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा के पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सदन की कार्यवाही समापन के बाद विधायक विजय खेमका ने राज्य सरकार के कला, संस्कृति तथा पर्यटन विभाग के मंत्री अरुण शंकर प्रसाद से मुलाकात कर पूर्णिया के प्रमुख धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन सर्किट से जोड़ने की मांग की। विधायक ने मंत्री को पत्र सौंपते हुए भगवान महाराजा अग्रसेन जयंती को राज्य कैलेंडर में शामिल कर विभाग द्वारा पूर्णिया में महोत्सव के रूप में मनाने का आग्रह किया। उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग में प्रक्रियाधीन पूर्णिया सिटी स्थित प्राचीन जगन्नाथ मंदिर, पुरानी बड़ी गुरुद्वारा का जीर्णोद्धार एवं रानीपतरा सर्वोदय गांधी स्मारक को बापू सर्किट से जोड़ने का आग्रह किया। विधायक ने कहा मां पूरण देवी मंद...