प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में श्रद्धांजलि सभा, संगोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। वक्ताओं ने कहा कि जलवायु परिवर्तन, उपभोक्तावाद और आर्थिक साम्राज्यवाद जैसी चुनौतियों के समाधान गांधी दर्शन में निहित हैं। वहीं शास्त्री जी का 'जय जवान-जय किसान का नारा आज भी आत्मनिर्भर भारत की प्रेरणा है। इस अवसर पर गांधीजी के प्रिय भजन का गायन, भित्ति पत्रिका का विमोचन और स्वच्छता अभियान का समापन भी हुआ। इविवि के गांधी विचार एवं शांति अध्ययन संस्थान में संगोष्ठी के दौरान प्रो. मनमोहन कृष्ण ने कहा कि गांधी दर्शन आज की ज्वलंत समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करता है। उन्होंने गांधी के विचारों को प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक पाठ्यक्रम में शामिल करने क...