नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- सेक्रेड गेम्स फेमकुब्रा सैत इन दिनों अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आ रही हैं। शो के एक एपिसोड के दौरान कुब्रा सैत ने अपने निजी जीवन को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि जब वो 30 साल की थीं तो वो गलती से प्रेग्नेंट हो गई थीं और उन्होंने अबॉर्शन कराया था। कुब्रा ने कहा कि उन्हें लाइफ में बच्चे नहीं चाहिए। कुब्रा ने बताया कि अबॉर्शन के बाद उन्हें काफी दुख हुआ था। कुब्रा सैत बोलीं- नहीं चाहिए बच्चे एक एपिसोड में संगीता फोगाट ने कुब्रा सैत से पूछा कि उन्हें बच्चे चाहिए या नहीं? इसपर कुब्रा सैत ने कहा, "मुझे बच्चे नहीं चाहिए। मुझे कोई दिलचस्पी भी नहीं थी। जब मैं 30 साल की थी, मैं गलती से प्रेग्नेंट हो गई थी और फिर मैंने अबॉर्शन कराया। वो दौर मेरे लिए काफी मुश्किल था।" कुब्रा ने आगे बताया, "मैंने अपनी किता...