नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी अपनी हाई प्रोफाइल फ्रेंड सर्किल के लिए जाने जाते हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुके ओरी ने अब अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बताया है। साल 2023 में ओरी इंटरनेट पर अचानक काफी तेजी से पॉपुलर हुए, लेकिन उससे पहले उनकी फिजीक वैसी नहीं थी जैसी आज दिखाई पड़ती है। ओरी ने बताया कि तब उन्होंने अपनी फिजीक आज जैसी हो पाए उसके लिए काफी पापड़ बेले और बताया कि 2023 की शुरुआत में वह बहुत मोटे और फैले हुए थे।वजन घटाने के लिए ओरी ने क्या-क्या किया? सुवीर सरन के शो पर बातचीत के दौरान ओरी ने बताया कि फेमस होने से पहले उनका वजन करीब 70 किलो था। यह तब की बात है जब ओजेम्पिक ड्रग नहीं आया था। ओरी ने सरन के साथ बातचीत में बताया, "आप मोटे रहकर मशहूर नहीं हो सकते। चीजें इस तरह नहीं होती ...