बेगुसराय, सितम्बर 30 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। दुर्गापूजा के मौके पर सिमरिया-दो पंचायत के कसहा गांव में सोमवार की रात जागृति नवयुवक संघ के बैनर तले ग्रामीण कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत सामाजिक नाटक गरीबों के देवता की प्रस्तुति ने मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। कलाकारों ने जब नाटक के माध्यम से समाज के शोषित, वंचित और गरीब तबके की पीड़ा को मंच पर जीवंत रूप से प्रस्तुत किया तो दर्शकों ने तालियों से कलाकारों का स्वागत किया। नाटक में मुख्य भूमिका निभाने वाले शेरा डाकू के किरदार ने समाज में हो रहे अन्याय के विरुद्ध विद्रोह की आवाज़ बुलंद की। वहीं, रेशमा का चरित्र संवेदनशीलता और प्रेम का प्रतीक बनकर उभरा। दूसरी ओर राजेश और मीना की प्रेमकथा ने दर्शकों के दिलों को छू लिया। नाटक के निर्देशक ऋतिक राज ने बताया कि 'गरीबों के देवता नाटक केवल मनोरंजन न...