नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- 'गदर' के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वह गुरुवार के दिन मुंबई में आयोजित की गई प्रेयर मीट में जरूर जाएंगे। उन्होंने कहा, "मैं जरूर शामिल होऊंगा। लेकिन, यह कोई प्रेयर मीट नहीं है, हम धरम जी को सेलिब्रेट कर रहे हैं। पूरी दुनिया उन्हें सेलिब्रेट कर रही है। धरम जी ने जो कमाया है, वह सेलिब्रेशन के हकदार हैं। यह किसी भी स्टेट ऑनर से बड़ा है।" फिल्ममेकर ने प्राइवेट फ्यूनरल के बारे में बात करते हुए इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "पूरा भारत उनको ऑनर ​​दे रहा है, स्टेट ऑनर की क्या जरूरत है?। सिर्फ देश ही नहीं, पूरी दुनिया, परिवार को ऑस्ट्रेलिया, जापान, कनाडा, हर जगह से कॉल आ रहे हैं। लोग हर जगह उनका जश्न मना रहे हैं। स्टेट ऑनर उनके लिए छोटी चीज है, उन्हें वर्ल...