अल्मोड़ा, दिसम्बर 6 -- विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने नगर स्थित कैंप कार्यालय में जन मिलन कार्यक्रम कर नागरिकों की समस्याएं सुनीं। अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। शनिवार को आयोजित बैठक में काफी संख्या में लोगों ने भागीदारी की। व्यापारी ललित धपोला ने नगर में सब्जी बेचने आने वाली गगास घाटी की महिलाओं के लिए निश्चित स्थान तय करने की मांग उठाई। कुंदन नाथ ने बाजार की क्षतिग्रस्त सड़कों का मुद्दा उठाया। कहा कि लंबे समय से डामरीकरण नहीं होने से बाजार की सड़क की हालत बेहद नाजुक हो चुकी है। इंदिरा बस्ती निवासी सुनील कुमार ने बस्ती की समस्या को उठाया। उन्होंने वहां सोलर लाइट और पेयजल की समस्या का समाधान करने की मांग उठाई। विधायक नैनवाल ने अधिकारियों से गगास घाटी की महिलाओं को बाजार में निश्चित स्थान देने के निर्देश दिए। बैठक म...