नई दिल्ली, जून 27 -- कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप पर बवाल मचा हुआ है। यह घटना बुधवार रात 7:30 से 10:50 बजे के बीच कॉलेज कैंपस में हुई। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक कॉलेज कर्मचारी शामिल है, जो पूर्व छात्र और तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा का नेता है। यह घटना कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 6 महीने पहले हुई एक मेडिकल छात्रा की बलात्कार और हत्या के बाद सामने आई है। इस बीच, तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने इस घटना पर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को उन पुरुषों के साथ बाहर जाने से पहले सावधान रहना चाहिए, जिनका गंदा दिमाग हो। यह भी पढ़ें- इस राज्य के स्कूलों में होगा जुंबा डांस, विरोध में उतरे मुस्लिम संगठन यह भी पढ़ें- पैरों पर गिर गई, पर छोड़ा नहीं; कोलकाता र...