नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क देखने को मिला। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नीलम गिरी, अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, अशनूर कौर और फरहाना भट्ट का नाम आया। नॉमिनेश का जो प्रोसेस था उसपर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स और बिग बॉस 7 का हिस्सा रहीं काम्या पंजाबी ने भी सवाल उठाया है। काम्या ने लिखा- गंदा है पर धंधा है।नॉमिनेशन प्रोसेस पर उठा सवाल नॉमिनेशन का जो प्रोसेस हुआ उसमें देखने को मिला कि घरवाले दो-दो के सेट में कन्फेशन रूम में पहुंचे और दिए गए ऑप्शन्स में से एक सदस्य को नॉमिनेट और दूसरे को सेफ किया। अब इस प्रोसेस पर काम्या पंजाबी ने सवाल उठाए हैं। Yeh kaisa nomination hai? Jis taraf ke options jinn logon ko diye gaye the it was so clear #BiggBoss wanted these people to get nominated 👎🏻 Ganda hai par dhanda ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.