नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- जम्मू-कश्मीर के पाहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या के बाद भारत द्वारा उठाए गए कड़े कदमों के बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर अपने हाथ होने से इनकार कर दिया है। वहीं, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए कई रणनीतिक और कूटनीतिक फैसले लिए हैं। भारत सरकार ने सख्ती दिखाते हुए पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों को निष्कासित कर दिया है। सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया गया है। अटारी भूमि-सीमा पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। अटारी सीमा के माध्यम से भारत में प्रवेश करने वाले सभी पाकिस्तानियों को 1 मई तक देश छोड़ने का आदेश दिया गया है।पाकिस्तान का बयान और दावा पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने न्यू यॉर्क टाइम्स को दिए साक्षात्कार में इन आरोपों को खारिज करते हु...