अलीगढ़, दिसम्बर 26 -- (खबर का असर) अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हिन्दुस्तान समाचार पत्र में गुरुवार को प्रकाशित खबर 'गंदगी में इलाज, दफ्तरों में 'हाइजीन टेस्ट' पास' का असर सामने आया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री मीडिया सेल ने संज्ञान लिया है। मीडिया सेल के निर्देश पर जिलाधिकारी के माध्यम से सीएमओ ने प्रकरण की विस्तृत आख्या प्रस्तुत की है। आख्या में सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने स्पष्ट किया कि सभी निजी अस्पताल और नर्सिंग होम का पंजीकरण व नवीनीकरण क्लीनिकल इस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत निर्धारित मानकों के अनुसार ही किया जाता है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की शैक्षिक योग्यता, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, प्रदूषण नियंत्रण एनओसी, फायर एनओसी सहित सभी आवश्यक दस्तावेजों की गहन जांच की जाती है। प्रक्रिया केवल कागजी...