रुद्रपुर, नवम्बर 17 -- सितारगंज। चीकाघाट के ग्रामीणों ने गंगा स्नान मेला एक सप्ताह निर्धारित करने की मांग को लेकर एसडीएम को मांग पत्र सौंपा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री पोर्टल में भी शिकायत दर्ज कराई है। ग्राम प्रधान हरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा है कि पूर्व में मेला तीन दिनों का होता था। कुछ वर्षों से लम्बी अवधि से संचालित हो रहा है। इससे स्वच्छता, स्वास्थ्य, सुरक्षा, यातायात व कानून व्यवस्था को लेकर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। ग्रामीणों ने मेला अवधि एक सप्ताह निर्धारित करने की मांग की। इधर, सुनवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने सीएम पोर्टल में भी शिकायत दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...