कौशाम्बी, दिसम्बर 3 -- काजीपुर स्थित विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में बुधवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, नई दिल्ली एवं कमला ग्राम विकास संस्थान की ओर से गंगा संवाद कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में गंगा संरक्षण तथा पर्यावरणीय दायित्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। 'मेरी गंगा, मेरी जिम्मेदारी' विषय पर निबंध प्रतियोगिता कराई गई। चयनित शीर्ष 10 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कमला ग्राम विकास संस्थान के डायरेक्टर अजीत सिंह ने कहा कि गंगा सिर्फ एक नदी नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति और आस्था की जीवनधारा है। उन्होंने बच्चों को स्वच्छता, जल संरक्षण और नदी प्रदूषण रोकने की जिम्मेदारी को व्यक्तिगत आचरण का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। आईआईपीए की ओर से माहिया ने कहा कि आने वाली पीढ़ी तभी सुरक्षित रह पाएगी जब जल...