बदायूं, नवम्बर 29 -- उझानी, संवाददाता। कछला में भागीरथ गंगा घाट के पास 21 नवंबर को मिले अज्ञात शव की पहचान एटा जनपद के थाना अवागढ़ के गांव नगला वाले निवासी लायक सिंह के रूप में हुई है। लाइक सिंह घर से 20 नवंबर को अचानक लापता हो गए थे। 21 नवंबर को कछला गंगा में उनका पुलिस को उतराता मिला। शव की शिनाख्त न होने पर तीसरे दिन पोस्टमार्टम कर कर अंतिम संस्कार भी कर दिया। अब सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी पहचान हो गई है। 20 नवंबर को 65 वर्षीय लायक सिंह बिना बताए घर से लापता हो गए थे। जिनकी उनके पुत्र हरेंद्र ने बेटा जनपद के थाना अवागढ़ में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। तब से परिवार के लोग लगातार तलाश कर रहे थे। तभी अखबारों में छपी खबर और सोशल मीडिया पर वायरल फोटो देखकर संदेह होने पर पुत्र हरेंद्र कछला चौकी पहुंचे जहां उनके कपड़े और जूते देखक...