बलिया, अक्टूबर 9 -- बलिया, संवाददाता। गंगा मुक्ति एवं प्रदूषण विरोधी अभियान (राष्ट्रीय) के 21वें वर्ष में प्रवेश के अवसर पर 16 अक्तूबर को कार्यक्रम आयोजित होगा। इसकी तैयारी बैठक गुरुवार को महावीर घाट स्थित संकट मोचन मंदिर परिसर में हुई। इसमें अभियान के प्रणेता रमाशंकर तिवारी ने बताया कि 16 अक्तूबर को श्रीरामपुर घाट पर पतित पावनी मां गंगा के तट की सफाई के बाद उसी दिन सुबह दस बजे से कदम चौराहा स्थित श्रीराम मंदिर 'गंगा की महादशा पर पंचायत का आयोजन होगा। कहा कि गंगा का इतिहास न बदले, इसके लिए उसके भूगोल को बचाने का काम सरकार और समाज को करना होगा। बताया कि 'पावन गंगा पुस्तक के जरिए गंगा के स्वर्णिम अतीत और वर्तमान जरूरत की पड़ताल की जाएगी। बैठक में प्रिंस पाण्डेय, कमलेश, राम नारायण पाण्डेय, मोहन, सोनू, प्रदीप यादव, राजकुमार आदि थे। अध्यक्षता ...