देहरादून, अप्रैल 18 -- दून के मॉल ऑफ देहरादून मोहकमपुर और सेंट्रियो मॉल हाथीबड़कला में शुक्रवार को रिलीज़ हुई उत्तराखंडी गढ़वाली फिल्म खोली का गणेश ने पहले ही दिन दर्शकों को झकझोर कर रख दिया। '72 आवर्स', 'सुमेरु' और 'फूली' जैसी हिंदी फिल्में बनाने के बाद अभिनेता-निर्देशक अविनाश ध्यानी ने पहली बार एक गढ़वाली फिल्म बनाई है, जो समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव पर तीखा प्रहार करती है। फिल्म का पहला शो हाउसफुल रहा और दर्शकों से इसे भरपूर सराहना मिली। फिल्म में शुभम सेमवाल और सुरुचि सकलानी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं और अपने शानदार अभिनय से फिल्म को सजीव कर दिया है। विनय जोशी ने फिल्म में अभिनय के साथ-साथ हृदयस्पर्शी गीतों की रचना कर दर्शकों का दिल जीत लिया। अभिनेता दीपक रावत ने के सशक्त अभिनय को दर्शकों ने विशेष रुप से सराहा है। फिल्म में रश्मि ...