अल्मोड़ा, फरवरी 4 -- रानीखेत, संवाददाता। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने मंगलवार को सिलोर में मिनी खेल स्टेडियम का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा है कि खेलो इंडिया का सपना अब साकार होने लगा है। प्रदेश को खेल भूमि बनाने की योजना है। इसी के तहत विद्यालयों में मिनी स्टेडियमों का निर्माण कर वहां संसाधन विकसित किए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को 98.91 लाख रुपये की लागत से बन रहे मिनी स्टेडियम में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कहा कि स्टेडियम बनने से स्कूल तथा स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। बताया कि प्रदेश को खेल भूमि की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। इसके लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है। इसी का नतीजा है कि अब प्रदेश को भी राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजित करने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि खेल स्टेडियम स्...