बुलंदशहर, सितम्बर 26 -- जहांगीराबाद क्षेत्र के कुछ लोगों ने दबंगों पर खेत पर कब्जे का प्रयास करने और ट्रेक्टर चलाकर फसल नष्ट करने का आरोप लगाया है। मामले में एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है। जहांगीराबाद के मोहल्ला पुख्ता बाजार व मोहल्ला रोगनग्रान निवासी मोहनलाल, बांकेलाल, पंकज कुमार, वीरपाल आदि ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसएसपी को शिकायती पत्र दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि एक फार्म हाउस के सामने उनकी एवं उनके हिस्सेदारों के खेत हैं। 25 सितंबर की शाम को खेत पर गए तो वहां पर दूसरे पक्ष के कुछ लोगों द्वारा उनके खेत की फसल को ट्रैक्टर से जुताई कर नष्ट कर दिया गया। इससे उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है। आरोप है कि आरोपियों द्वारा उनके खेतों पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। उनकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों ...