नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 17' का हिस्सा रह चुके अंकिता लोखंडे के पति और बिजनेसमैन विकी जैन को हाल ही में एक एक्सीडेंट के बाद हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा। 'लाफ्टर शेफ्स' का हिस्सा रह चुके विकी जैन का हाथ एक्सीडेंट में बुरी तरह जख्मी हो गया। इंजरी इतनी गंभीर थी कि उनके हाथ में 45 टांके आए और साथ ही डॉक्टरों को हाथ की शेप ठीक करने के लिए सर्जरी करनी पड़ी। अब एक इंटरव्यू में विकी ने इस हादसे के बारे में बताया है और बताया कि यह सब कैसे हुआ।विकी जैन के साथ कैसे हुआ एक्सीडेंट? विकी जैन ने HT के साथ बातचीत में बताया कि यह दुर्घटना 12 सितंबर की दोपहर हुई थी। विकी ने बताया, "यह एक आम दिन था, मैं छाछ का ग्लास उठा रहा था जब यह स्लिप हो गया। मैंने इसे इतनी जोर से पकड़ा कि यह मेरे हाथ में ही टूट गया, जिसकी वजह से मेरी हथेली और ...