नई दिल्ली, मई 6 -- पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक बार फिर अपने बयान से पलटी मारते हुए भारत को शांति का पैगाम दिया है। मंगलवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में बोलते हुए उन्होंने कहा, "अगर भारत अमन के रास्ते पर चलना चाहता है तो वो खुले हाथों के साथ आए, मुट्ठियां बंद करके नहीं। झूठ नहीं, सच्चाई लेकर सामने आए। हम पड़ोसी हैं, चलिए बैठते हैं और बात करते हैं।" गौरतलब है कि बिलावल का ये सुर उस बयान से बिल्कुल उलट है जो उन्होंने 25 अप्रैल को दिया था, जब उन्होंने सिंधु जल संधि को लेकर भारत पर हमला बोलते हुए कहा था कि अगर भारत ने पानी रोका तो सिंधु में पानी नहीं, खून बहेगा। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के लोग एकजुट होकर नरेंद्र मोदी की आक्रामकता का जवाब देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...