नई दिल्ली, अगस्त 6 -- बिजली विभाग के एक जेई ने राज्यमंत्री को ऐसा जवाब दे दिया कि वे अवाक रह गए। इसके साथ ही मध्यांचल एमडी के फोन न उठाने से नाराज मंत्री सुरेश राही मंगलवार को सीतापुर के हरगांव पावर हाउस परिसर में ही धरने पर बैठ गए। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को जब इस बात की खबर लगी तो उन्होंने मंत्री से बात की और उनके आदेश पर जेई रमेश मिश्र को निलंबित कर दिया गया है। सीतापुर के हरगांव क्षेत्र के ग्राम कोरैया उदनापुर में कई दिनों से बिजली न आने की शिकायत ग्रामीणों ने मंत्री से की थी। कारागार राज्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक सुरेश राही मामले का संज्ञान लेते हुए हरगांव पावर हाउस के अवर अभियंता (जेई) रमेश मिश्र से ट्रांसफॉर्मर बदलवाने को कहा। अवर अभियंता ने राज्यमंत्री से स्वयं ट्रांसफॉर्मर स्टोर से बदलवाने को कह दिया। जेई की इस बातचीत से नाराज म...