नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, विधायक संजीव झा और आदिल अहमद खान के खिलाफ कथित तौर पर ईसाइयों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। आपके इन नेताओं ने दिल्ली प्रदूषण पर व्यंग्य करते हुए सैंटा क्लॉज को बेहोश होते दिखाया था, जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस कृत्य पर 'आप' नेताओं पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 'आप' नेताओं से संवैधानिक संवेदनशीलता की उम्मीद बेमानी है। सचदेवा ने कहा कि दिल्लीवासियों द्वारा सत्ता से हटाने के बाद 'आप' के नेता किस स्तर पर जाकर काम कर रहे हैं, वे खुद को खबरों में रखने के लिए किस तरह के हथकंडे को अपना रहे हैं, यह एफआईआर उसका प्रमाण है। उन्हो...