समस्तीपुर, दिसम्बर 30 -- समस्तीपुर। स्थानीय पटेल मैदान स्थित इनडोर स्टेडियम में जिला ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता सोमवार को शुरू हुआ। दो दिनों तक खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ तरुण कुमार एवं एडीजे श्रीराम झा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं टेबल टेनिस खेल कर किया। मौके पर मुख्य अतिथि डॉ तरुण ने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ियों को जीत हार नहीं खेल में भाग लेना महत्वपूर्ण है। इसके उपरांत खेले गए अंडर 15 बालिका वर्ग में शिक्षा कुमारी ने वंशिका नाव्या को, अनाया राय ने स्तुति झा को हराया। प्रतियोगिता के अंडर 11 बालक वर्ग में आयुष राज ने सक्षम अभिषेक को 3-0 से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। अंडर 11 के बालिका वर्ग में मीमांसा कुमारी ने कुमारी अन्नू को एवं निमिशा ठाकुर ने स्तुति झा को हराकर खिताबी चक्र मे...