समस्तीपुर, नवम्बर 20 -- पूसा। ग्रामीण समुदाय, महिलाओं व किसानों को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान, (निफ्टम) कुंडली की टीम पूसा पहुंची। इस दौरान ग्राम अंगीकरण योजना के तहत डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि से जुड़े कृषि विज्ञान केंद्र, बिरौली के सहयोग से ग्रामीण महिलाओं और किसानों को खाद्य प्रसंस्करण पर जागरूकता एवं उद्यमशीलता, स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से अभियान चलायेगी। टीम का नेतृत्व डॉ. शेखर अग्निहोत्री एवं डॉ. नितिन कुमार कर रहे हैं। टीम में सोहम, गौरव, यशु, अधुराज, राज, हेमप्रसाथ, सहज, अब्दुल और सौरभ छात्र शामिल हैं।डॉ.शेखर अग्निहोत्री ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय, विशेषकर महिलाओं व किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है। डॉ.नितिन कुमार ने बताया कि खाद्य प्रसंस...