मोतिहारी, नवम्बर 4 -- मेहसी,निसं। बिहार में राजद के 15 वर्ष की सरकार को भाजपा जंगल राज कहती है, लेकिन आज दिन दहाड़े रोड पर गोली मार दी जा रही है । शरीर पर उस समय तक गाड़ी चढ़ायी जाती है जब तक उसकी मौत न हो जाये क्या यह सुशासन का मंगल राज है। उक्त बातें कानपुर की पूर्व सांसद सीपीएम नेत्री सुभाषिनी अली ने सोमवार को महागठबंधन समर्थित सीपीएम प्रत्याशी राजमंगल प्रसाद के पक्ष में तिरहुत उच्च विद्यालय मेहसी के प्रांगण में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बननी तय है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने एक रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से एक हज़ार एकड़ गरीब की जमीनों को अडानी अम्बानी को दे दिया और दूसरी तरफ बिहार सरकार यह कह रही है कि बिहार में फैक्ट्री खोलने के लिए पर्याप्त भूमि नहीं है यह कैसी विडंबना है...